आगरा उत्तर प्रदेश में यमुना नदी के किनारे पे बसा एक सीटी है
आगरा का इतिहास मुग़ल काल से जाना जाता है
आगरा में सात अजूबो में से एक ताजमहल यही स्थित है जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है जिसे मोहब्बत का प्रतिक माना जाता है इसका निर्माण 1631 ई ० वी ० में मुग़ल बादशाह शाहजहाँ से अपनी तीसरी बेगम मुमताज के याद में बनवाया था
कहा जाता है की जब शाहजहाँ अपनी बेगम के मृत्यु का मातम मना रहे थे तो वो कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जी उनकी बेगम मुमताज के प्रति मोहब्बत को दर्शाये तो उन्होंने ताजमहल का निर्माण करवाया जो सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ है जिसे राजस्थान से लाया गया था जो आज दुनिया भर में मोहब्बत का प्रतिक माना जाता है हर देश के लोग यहाँ घूमने आते है यहाँ पर लगभग हर साल २ से ३ लाख लोग घूमने आते है
0 टिप्पणियाँ